India vs Srilanka 1st ODI: Karunaratne 43 propels Sri Lanka to 262 for 9 | वनइंडिया हिंदी

2021-07-18 25

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 263 रनों का टारगेट मिला है। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की थी, चहल, कुलदीप और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए।


Karunaratne and Chameera entertained towards the end with their cameos to help Sri Lanka post a competitive total of 262 despite early setbacks in the innings. For India, the famed duo of KulCha snapped four wickets, but Krunal Pandya was the most economical bowler as he gave away only 26 runs in 10 overs. Dasun Shanaka has won the toss and elected to bat first in the first ODI.

#IndvsSL #1stODI #SLInnings